सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कैंट कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि शनिवार देर रात झाडी बाबा पड़ाव छावनी के पास से चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर पड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को एक तमंचा मिला। पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई। जहां पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मूलचंद्र झाडी बाबा पड़ाव निवासी का है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट भेज दिया।