सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रसूलाबाद क्षेत्र के उरिया गांव निवासी सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी राजेन्द्र यादव का 30 वर्षीय पुत्र सुमित सेना में जवान थे।इन दिनों वह दिल्ली हेड क्वार्टर में वह तैनात थे। चार दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आए थे। मृतक जवान सुमित के पिता केशवपुरम कानपुर नगर में रहते हैं। शनिवार को सुमित किसी काम से सचेडीं गया था तो उनकी कार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे सुमित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रविवार सुबह कानपुर आवास पर सेना की टीम ने गार्ड ऑफ आनर देकर अपने जवान को अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी। उसके बाद शव गांव लाया गया। सुमित की मौत पर पिता व बहन मोनिका का रोरों कर बुरा हाल था।