सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बाबा आनंदेश्वर मंदिर में गुरुवार को एक भंक्त ने बाबा भोले नाथ को 21 किलो चांदी की शैय्या भेट की। बाबा आनंदेश्वर मंदिर के महंत वशिष्ट गिरि और अरूण भारती ने बताया कि बाबा आनंदेश्वर मंदिर के भक्त इस दरबार को छोटा काशी मानते है। यहां पर हर भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उत्तर भारत में यह एक ऐसा मंदिर हैं जहां लोग 24 घंटे बाबा के दर्शन के लिए आते हैं।