सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बर्रा में 7 वर्षीय बेटी से मिलने पहुंचे युवक पर ससुरालियों ने हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।
कर्रही रोड निवासी आशीष सिंह राणा ने बताया कि ससुराल जरौली फेज वन में है। पत्नी संग विवाद होने के चलते वह 7 वर्षीय बेटी को लेकर अपने मायके में रहने लगी। 15 अप्रैल को वह बेटी से मिलने ससुराल गया, इस पर ससुर बृजेंद्र भदौरिया, सास करुणा, साले हर्षित व पत्नी ने हमला कर दिया। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।