सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत छावनी थाना क्षेत्र में एफएसटी टीम व थाना छावनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिग मे गंगाघाट बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वाहन काली रंग की थार नंबर UP 35 BP 3940 को चेक किया गया। गाड़ी स्वामी सैयद सैफ अली पुत्र स्वर्गीय सैयद माजिद अली निवासी 67 हजीरा थाना कोतवाली जनपद उन्नाव के पास रखी पाॅलीथीन में 8,94,000/ रूपये नगद कैश बरामद हुआ। सैयद अली उपरोक्त से बरामद रुपयों के सम्बन्ध में कागज तलब किये गये तो सही जानकारी व कागजात पेश नहीं कर पाये। बरामद रुपयों की विधिक कार्यवाही करते हुये जिला कोषागार कानपुर नगर में दाखिल किया गया।
बरामदगी करने वाली टीम में मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश तिवारी (एफएसटी टीम),थाना प्रभारी छावनी कमलेश राय, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार (एफएसटी टीम),उपनिरीक्षक अभिषेक दुबे थाना छावनी, उपनिरीक्षक मनोज कुमार थाना छावनी, उपनिरीक्षक यूटी सचिन यादव थाना छावनी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार (एफएसटी टीम),कांस्टेबल आशीष कुमार (एफएसटी टीम),कांस्टेबल सौरभ सिंह थाना छावनी, महिला कांस्टेबल नीलम (एफएसटी टीम) मौजूद थे।