सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी एन द्वारा आज 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जोन-5 में कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री मनीष कुमार अवस्थी मुख्य अभियन्ता, श्री अतुल पाण्डेय जोनल अभियन्ता, श्री अखिलेश अवर अभियन्ता एवं अन्य अभियन्तागण उपस्थित रहे।
जोन-5 में वार्ड-93 के अन्तर्गत गोविन्द नगर में थाना रोड व सहारा बिल्डिंग से स्टेशन तक सड़क सुधार कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्य की लागत 28.14 लाख बतायी गयी। उक्त सड़क अभी 02 दिन पूर्व ही निर्मित हुयी है। मौके पर अपने सामने सड़क को खुदवाकर कार्य की गुणवत्ता चेक की गयी। जिसमें सड़क की थिकनेस की जॉच की गयी जो, 80 एमएम पायी गयी। सड़क का सरफेस ठीक पाया गया। दो दिन पूर्व बनी सड़क के किनारे किनारे को और मजबूत करने हेतु तारकोल डालने के निर्देश दिये गये। साथ ही सड़क पर थमोप्लास्ट पेन्टिंग कराने के निर्देश दिये गये।
नगर आयुक्त ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी, इस हेतु निरन्तर निरीक्षण किया जाता रहेगा और कार्य की गुणवत्ता को औचक चेक किया जायेगा।