सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। रूस के फाइनेंशियल विश्वविद्यालय से छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में “ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स” का सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए स्नातक अंतिम वर्ष का छात्र Artem Novobritski रूस की प्रेसिडेंशियल स्कॉलरशिप के तहत दिसंबर 2023 में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आया था।
विश्वविद्यालय परिसर में रहते हुए उसने न केवल एकेडमिक विषयों के अध्ययन किया बल्कि तमाम शैक्षणिक तथा शोध गतिविधियों के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में भी भाग लिया और विभिन्न कॉन्फ्रेंस एवं कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय का रिप्रेजेंटेशन किया।
सर्टिफिकेट कोर्स को सफलतापूर्वक पास करने के उपरांत आज विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग प्रकोष्ठ में अकादमिक डीन डॉ० वृष्टि मित्रा तथा अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ0 प्रभात द्विवेदी तथा सह-समन्वयक डॉ0 राजीव मिश्रा के द्वारा छात्र Artem Novobritski को कोर्स को सफलतापूर्वक करने का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने प्रथम अंतरराष्ट्रीय छात्र Artem Novobritski के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम को सफलतापूर्वक करने पर बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह छात्र रूस में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर के रूप में देखा जाएगा।
छात्र Artem Novobritski ने सर्टिफिकेट प्राप्त करने के प्रसाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा की छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बिताया हुआ समय उनके लिए आजीवन बेहद यादगार रहेगा। इस विश्वविद्यालय में आकर उन्होंने न केवल विषय ज्ञान को प्राप्त किया बल्कि यहां के सहपाठियों, अन्य छात्र- छात्राओं, शिक्षकों इत्यादि से बहुत कुछ सीखा है। उन्हें इस विश्वविद्यालय में योग, ह्यूमन वैल्यूज, की शिक्षा तथा विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटीज,जिम,स्विमिंग पूल इत्यादि की सुविधा विशेष रूप से बहुत अच्छी लगी। वह इस विश्वविद्यालय के शैक्षणिक- एकेडमिक माहौल,छात्रों के विकास करने के अवसरों तथा प्रदान की जा रही है विभिन्न सुविधाओं से अत्यंत प्रसन्न है तथा वह भविष्य में भी यदि इस विश्वविद्यालय में पढ़ने का अवसर प्राप्त करते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होगी।