सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। काकादेव के विजय नगर निवासी युवक ने बहन के अपहरण के आरोप में युवक और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी 20 वर्षीय बहन को रावतपुर निवासी आशीष राजोरिया शादी का अनुचित दबाव बनाते हुए काफी समय से परेशान कर रहा था। फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के मुताबिक बीती 30 अप्रैल को बहन का आशीष ने साथियों संग अपहरण कर लिया। काकादेव थाना प्रभारी केपी गौड़ ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।