सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नर्वल में पति से झगड़कर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नर्वल के ताजपुर गांव निवासी किसान सर्वेश उर्फ गौतम कुशवाहा की पत्नी स्वाती कुशवाहा थी। दोनों में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। रविवार सुबह भी सर्वेश ने बोरियों को सिलने के लिए कहा, जिस पर दोनों में विवाद हुआ। जिसके बाद स्वाती ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और साड़ी से पंखे के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद सर्वेश ने खिड़की से स्वाती का शव लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद में महिला ने आत्महत्या की।