सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कोतवाली थानाक्षेत्र के गुप्तार घाट पर गंगा में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गंगा किनारे मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया नवजात के शव को कुत्ते द्वारा नोचे जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आशंका है कि नवजात की मौत के बाद परिजनों ने शव गंगा में प्रवाह कर दिया। घाट पर आने पर कुत्ते उसे खींचकर बाहर ले आए।