सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। काकादेव में बंधक युवक को यातनाएं देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुए थे। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कुछ युवकों ने एक युवक को कपड़े उतार कर कर बेरहमी से पीटा ही नहीं बल्कि उसे जलाने का भी प्रयास किया। नाजुक अंग में ईंट बांधकर लटका दिया। यह क्रम काफी देर तक चला। रविवार देर रात काकादेव पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने सोमवार को छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि पीड़ित छात्र इटावा का है। मुख्य आरोपित भी इटावा के ही हैं। सभी पारिवारिक दोस्त हैं। वायरल वीडियो 30 अप्रैल का हैं। पीड़ित नाबालिग है और 12वीं पास है। आरोपित समेत पीड़ित छात्र काकादेव में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर इनके वीडियो वायरल हुए तो पुलिस की टीमों ने तफ्तीश की तो पता चला कि पीड़ित छात्र 20 हजार रुपये ऑनलाइन गेम में हार गया था। आरोपित ब्याज जोड़कर 50 हजार मांग रहे थे। पुलिस ने एन ब्लॉक रानीगंज काकादेव निवासी तनय चौरसिया, तिकोना पार्क आरएस पुरम काकादेव निवासी अभिषेक कुमार वर्मा,तिकोना पार्क आरएस पुरम काकादेव निवासी योगेश विश्वकर्मा,शास्त्री नगर निवासी संजीव कुमार,लखना बकेवर इटावा निवासी हरगोविंद उर्फ केशव तिवारी ,सोनवर्षा इटावा निवासी शिवा त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।