
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। सेनपश्चिमपारा क्षेत्र के बिनगवां गांव के पास हाईवे पर रविवार सुबह ओवरटेक करते समय ट्रक अज्ञात वाहन से टकरा गया। हादसे के बाद दोनों वाहन क्षतग्रिस्त हो गया। हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे चालक को निकालकर अस्पताल भेजा, जहां हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने हैलट रेफर कर दिया।
मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी टीटू (37) ट्रक में दाल लोड कर शहर की ओर आ रहा था। दुर्घटना के बाद हाईवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्थानीय पुलिस व पीएनसी कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ। ट्रक के क्षतग्रिस्त होने से कुछ देर जाम लगा। क्रेन से ट्रक को हटवाकर जाम खुलवाया गया।