सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चकेरी पुलिस ने ट्रक से तीस मवेशियों को ले जा रहे पांच लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
चकेरी कोतवाल अशोक कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार की रात मुखबिर ने सूचना दी कि रामादेवी चौराहे से जाजमऊ की ओर एक ट्रक खड़ा है। जिसमें मवेशी लदे है। पुलिस ने ट्रक के पास गए और गाड़ी के कागज मांगे। चालक गाड़ी के कागज नहीं दिखा पाया। इसके बाद ट्रक को खोलकर देखा तो उसमें तीस मवेशी मिले। कंटेनर में सवार सभी लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम करारी कौशांबी निवासी मोहम्मद गौस, कड़ेधाम कौशांबी निवासी सरताज, भागलपुर, भोजपुर बिहार निवासी अमीर हमजा, ग्राम सैनी, वक्रिमगंज रोहताश बिहार निवासी मोहम्मद इरशाद खां और वक्रिमगंज रोहताश बिहार निवासी नसीर बताया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे लोग मवेशियों को कौशांबी के अजुहा से उन्नाव के स्लाटर हाउस ले जा रहे थे।