सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। आज 20 जनवरी दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्री श्याम कृपा परिवार और गौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य विशाल धर्म ध्वजा शोभा यात्रा अध्यक्ष उमेश गौड़ जी के नेतृत्व में बिरहाना रोड से नयागंज घंटाघर, बादशाहीनाका, हालसी रोड, जनरलगंज, कहुकोठी होते हुए नीलवाली गली में संपन्न हुई। अनेक स्थान पर भक्तों द्वारा आरती पुष्पवर्षा और सभी को मक्खन खिलाया गया।स्वदेशी बैंड ने मधुर जोशीले भजन गा कर आनंद से सराबोर कर दिया।
फिर प्रसाद छोला पुलाव का भक्तों ने आनंद लिया
उपस्थित बिरहाना रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश गौड़ विवेकानंद राकेश शर्मा संजय पाठक विकास गौड़ इशू एवम सभी मातृ शक्तियों ने ऐसे पावन सुअवसर पर घंटे घड़ियाल शंख के साथ नाच गा कर आनंद उत्सव मनाया प्रभु की भव्य आरती करी ।
उमेश गौड़ जी ने बताया की 22 जनवरी को विशाल भंडारा और सुन्दर काण्ड का आयोजन किया जायेगा।