
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। रेलबाजार के शांतिनगर में बंद पड़े एक मकान से चोरी करने वाले चार नाबालिगों को पुलिस ने दबोचा। सभी के पास से चोरी का माल भी पुलिस को मिला।
रेलबाजार के शांतिनगर निवासी ईरा चटर्जी मकान मालिक विशाल माहेश्वरी के घर पर किराये पर रहती हैं। पीड़िता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थीं। 19 जनवरी को पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर के ताले टूटे है। वह घर के अंदर गई तो देखा कि चोर माल पार कर रहे थे। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और चोर कर रहे बच्चों को पकड़ लिया। इधर भीड़ ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए चारों बच्चों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि चोरों आरोपित नाबालिग हैं। उनके पास से चोरी का चोरी का सामान बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों को बाल सुधारगृह भेजा गया है।