सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। गोविंदनगर निवासी युवती को एक युवक से दोस्ती तोड़ना मंहगा पड़ गया। युवक ने शादी न करने पर तेजाब डालने व आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवक ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीं। युवती ने डीसीपी साउथ से गुहार लगाई। डीसीपी के आदेश पर गोविंदनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
गोविंदनगर की रहने वाली एक युवती ने बताया कि कुछ वर्ष पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती भोपाल के रहने वाले मेहुल मौर्या से हुई थी। इस दौरान दोनों लोगों ने अपनी तस्वीरों का आदान-प्रदान किया। कई बार मुलाकात भी हुई। हालांकि मेहुल शादी की बात कहने लगा। इनकार किया तो दबाव बनाने लगा, जिस पर उसने दोस्ती तोड़ दी। आरोप है कि युवक तेजाब से नहलाने और समाज में मुंह न दिखा पाने की धमकी दी। इधर आरोपी युवक ने गुरुवार को कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में अपलोड कर दीं।