सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बर्रा दो स्थित एक निर्माणधीन मकान से ढाई लाख रुपये की सरिया 14 जनवरी को चोरी हुईं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार दो आरोपियों की तलाश हो रही है। सीसीटीवी कैमरे में चार लोग गाड़ी में सरिया लादकर ले जाते दिखे थे, बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जूही बड़ा बाजार निवासी कुलदीप, नयापुरवा निवासी आजाद पटेल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तात्याटोपे नगर निवासी विकास गुप्ता को सरिया बेच दी थी। पुलिस ने विकास को गिरफ्तार किया है। आरोपी लकी और विनोद की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं।