सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह द्वारा परिवार सहित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, सरस्वती प्रतिमा, चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा, नंदी चौराहे आदि स्थानों पर 11000 से दीपक प्रज्वलित किए गए
इस अवसर पर विश्वविद्यालय में सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता गण, निदेशक गण संकाय सदस्यों, कर्मचारी तथा विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं सहित 700 से अधिक संख्या में प्रतिभाग किया गया।