सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आज़ाद क़ृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि दिनांक 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य मे शुरू हुआ जिसमे अलग अलग विभागों की 12 टीमों ने हिस्सा लिया। नोक आउट के बाद क्वाटर फाइनल सेमिफ़ाइनल खेला गया। जिसका 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर फाइनल मैच एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के एमबीए की टीम और पी एचडी की टीम के मध्य खेला गया। जिसमे एबीएम की टीम 13 रन से विजय हुई। विजेता टीम को कुलपति डाॅ0 आनंद कुमार सिंह द्वारा ट्राफी के साथ 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी व उपविजेता टीम को रनर ट्राफी व ₹5000 की प्रोत्साहन राशि दी गयी।
आज के मैच मे मैन आफ द मैच कुलदीप (एमबीए ) मैन ऑफ़ द सीरिज अर्जुन राणा पीएचडी टीम कप्तान इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅक्टर मुनीश गंगवार, डाॅक्टर संजीव शर्मा, डाॅक्टर एस एन पाण्डेय, डाॅक्टर नवल झा, डाॅक्टर अजय सिंह वित्त नियंत्रक दिनेश सचान व डाॅक्टर अंशु सेंगर, डाॅक्टर अनिल सचान, डाॅक्टर एस के. सिंह
ए. बी. एम. के कप्तान शिव स्वरूप पाण्डेय व पी एचडी के कप्तान अर्जुन राणा रहे एवं अम्पायर शिवम राठौर रहे।