सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर द्वारा यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत बड़े चौराहे एवं हैलट अस्पताल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मार्गों पर संचालित ई-रिक्शा में लगे क्यू आर कोड की जांच की गई। हैलट अस्पताल आने-जाने वाली एम्बुलेंस के सुगम आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया। पुलिस आयुक्त महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का ट्रैफिक जाम या अतिक्रमण न हो। रूट निर्धारण एवं सुगम यातायात प्रवाह के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी ट्रैफिक एवं एडीसीपी ट्रैफिक के साथ साथ यातायात निरीक्षक भी मौजूद रहे। शहरवासियों की सुविधा एवं आपातकालीन सेवाओं की निर्बाध उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।



