
सहारा न्यूज टुडे पत्रकार सुनील तिवारी
कानपुर नगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए कानपुर शाखा की वार्षिक आमसभा रविवार को संपन्न हुई। सभा की शुरुआत प्रार्थना और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। डाँक्टर विकास मिश्रा ने साल भर का लेखा-जोखा पेश किया। वहीं वित्त सचिव डाँक्टर दीपक श्रीवास्तव ने 2024-25 और 2025-26 बजट का विवरण पेश किया। वहीं सभा में साल भर कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित व पुरस्कार भी दिए गए। आईएमए की अध्यक्ष डाँक्टर नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2023 में अध्यक्ष का पद संभाला था। जिससे सेवा के मंदिर का निर्माण पूरा किया जा सके। यह कार्य सभी के सहयोग से ही पूरा होगा।