
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। काकादेव पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ में वृद्ध से मारपीट कर लूट करने वाले को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार और एसीपी स्वरुप नगर मौके पर पहुंचे।
कुछ दिनों पहले शारदा नगर निवासी बुजुर्ग से मोबाइल और 9 हजार रूपए लूट लिया था। जिसके बाद पुलिस लुटेरे की तालाश कर रही थी। वहीं रविवार देर रात पुलिस नवीन नगर मे वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान शातिर अपराधी पुलिस को देख कर स्कूटी लेकर भगाने लगा। शातिर अपराधी ने खुद को घिरा देखकर बीमा अस्पताल के पास आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई मे फायर किया तो गोली उसके पैर में लगी। पुलिस ने बताया कि उसका नाम करन जायसवाल है वह रानीगंज काकादेव का निवासी है। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि करन पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज है। उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई थी। वह 25 हजार रुपये का इनामिया था।