
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश कुमार के निर्देशन में पश्चिम जोन पुलिस के सभी धाना क्षेत्रों में सोमवार को पैदल गस्त का अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सधन चेकिंग की। पैदल गस्त के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अपराधों पर अंकुश लगाना है। इस पैदल गस्त और चेकिंग अभियान से लोगों में विश्वास और पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का माहौल मजबूत होता है।