
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। यातायात भवन में आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली भाईदूज एवं छठपूजा के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी आयोजित की गई । गोष्ठी में कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों, व्यायाम अधिकारी कानपुर, व कानपुर प्रॉस्पेरिटी फोरम से जुड़े युवाओं तथा अखंड हिन्द फौज के जोनल कमांडिंग अधिकारी की सक्रिय सहभागिता रही। इस विचार गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शहर में सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना।
साथ ही महत्वपूर्ण चौराहों, तिराहों व अधिक आवागमन वाले स्थानों पर पीक आवर में सिविल डिफेंस, ट्रैफिक वालेंटियर एवं अन्य संगठनों से यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात नियंत्रण कार्य में सक्रिय योगदान देने का अनुरोध किया गया । अखंड हिन्द फौज व कानपुर नीड्स के युवाओं ने यातायात नियंत्रण कार्य में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय द्वारा सभी प्रतिनिधियों से अपील की गई कि त्यौहारों के दौरान शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को देखते हुए सहयोग एवं समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। व्यापारी संगठनों से अनुरोध किया गया कि बाजारों के आसपास सड़क किनारे किए जाने वाले अतिक्रमण से बचें तथा अपने ग्राहकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करें। सभी शहरवासियों से अपील की जाती है कि वे सड़क पर चलते समय इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड को प्राथमिकता से रास्ता दें।