
सहारा न्यूज टुडे/कानपुर देहात संवाददाता
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के भटौली गांव स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होकर अपने पौत्र के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रही एक महिला बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। जिसकी रविवार की सुबह निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक कस्बा शिवली के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी सरला देवी पत्नी स्व0 हरी शंकर कश्यप (65) बीते सोमवार को बाइक पर सवार होकर अपने पौत्र मयंक कश्यप के साथ बाइक से रूरा थाना क्षेत्र के आनंदेश्वर गेस्ट हाउस में आयोजित भटौली गांव निवासी रिश्तेदार कमलेश के पुत्र श्याम कश्यप की शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहां से जयमाला आदि की रस्में पूरी होने के बाद वह वापस आ रही थी अभी वह शिवली कोतवाली क्षेत्र के केसरी निवादा नहर पुल के समीप पहुंची थी कि तेज रफ्तार बाइक से वह अचानक नीचे गिर गई जिससे वह लहूलुहान होकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन परिजन उन्हें उपचार के लिए कानपुर स्थित निजी अस्पताल ले गये। जहां उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही थी।जहां रविवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी सांसें थम गई। जिससे घर में कोहराम मच गया।बीते वर्षो पिता हरी शंकर के बाद मां सरला का साया उठने से पुत्र जीतू,धीरू,विष्णु, दीपू बदहवास हो गए। जबकि पुत्री जूली,रोली,पुत्र वधू रानी व रिचा का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतका के परिजनों ने मोक्ष धाम खेरेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। इस बावत कार्यवाहक कोतवाल देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया घटना की जानकारी नहीं है।