
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के कड़री गांव से गांव के एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर गुरुवार की सुबह हाई स्कूल का पेपर देने जा रहा छात्र तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी शुक्रवार की सुबह हैलट में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के कड़री गांव निवासी अनिल संखवार का पुत्र कुलदीप उर्फ गोलू संखवार 15 वर्ष जय जागेश्वर इंटर कालेज शिवली में हाई स्कूल का छात्र था। जिसका सेंटर हनुमान गढ़ी हायर सेकेंडरी स्कूल शोभन गया था। जहां से गुरुवार की सुबह गांव के एक युवक के साथ बाइक से जा रहा था।क्षेत्र के औंगी गांव के समीप विपरीत दिशा से चले आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल किशोर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली पहुंचे जहां मौजूद डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर हैलट रिफर कर दिया।जहां शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी सांसें थम गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। सड़क हादसे में एकलौते पुत्र की मौत से मां अनीता बदहवास हो गई। जबकि बहन प्रियंका,रुचि व प्रांसी का रो-रों कर बुरा हाल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।