सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
गर्भगृह से लेकर मेनगेट तक तैनात रहेंगी फोर्स
कानपुर। महाशिवरात्रि पर परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में गुरुवार देर रात से भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो जाती है। आनंदेश्वर मंदिर के मुख्य महंत विशष्टि गिरी ने बताया कि मंदिर के पट गुरुवार रात 11 बजे शयन आरती के बाद बंद कर दिया जाएगा। शुक्रवार भोर मंगला आरती के दौरान मंदिर के पट खोले जाएगें। आरती होने के बाद भक्तों को बारी-बारी से बाबा शिव के दर्शन कराए जाएगें। जिससे मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों को कोई दिक्कत न हो। मंदिर की ओर से बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को वीआईपी दर्शन कराए जाएंगे। वहीं प्रशासन की ओर से मंदिर के गर्भगृह से लेकर मुख्य गेट तक फोर्स तैनात रहेंगा। जो भक्त अपने वाहनों से बाबा के दर्शन करने के लिए आएगें। तो उन लोगों के लिए पेट्रोल पंप चौराहे से मंदिर आने वाली सड़क पर वाहनों की पार्किंग की सुविधा की गई है। एडीशनल सीपी हरीश चंदर ने बुधवार देर शाम शिवरात्रि को लेकर परमट मंदिर का निरीक्षण किया। साथ में डीसीपी सेंट्रल, एसीपी कर्नलगंज व ग्वालटोली पुलिस मौजूद रही।