सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। एसटीएफ ने बुधवार को टाटमिल के पास से चार पिस्टलों और सात मैग्जीन संग एक को गिरफ्तार किया है। रेलबाजार पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कानपुर एसटीएफ प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि चुनाव से पहले एसटीएफ अवैध असलहों की सप्लाई करने वालों को ट्रेस कर रही है। सूचना मिली थी कि बिहार के मुंगेर से एक शातिर अवैध असलहों की खेप लेकर कानपुर पहुंचा है। टाटमिल में उसे इस खेप को सप्लाई करना है। रॉयल गार्डन के पास घेराबंदी कर सराय मुरार सिंह प्रतापगढ़ निवासी राजाराम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चार पिस्टल .32 बोर की, 7 मैग्जीन, 1 मोबाइल फोन, 2500 रुपये नकद बरामद हुए।