सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 द्वारा परमट आनन्देश्वर मन्दिर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जोनल अधिकारी, जोनल स्वच्छता अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दिनांक 04.03.2024 को दिये गये निर्देश के अनुरूप कार्य की प्रगति को देखा गया। पार्किंग स्थल पर मार्किंग का कार्य पूर्ण हो गया। बूम बैरियर एक संचालित व एक बूम बैरियर का कार्य प्रगति पर पाया गया। मौके पर शेल्टर होम के आगे सड़क की साइड पटरी पर इण्टरलाॅकिंग का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण पाया गया। अवगत कराया गया कि आज रात्रि तक कार्य पूर्ण हो जायेगा। पार्किंग स्थल के पास एक बूम बैरियर तत्काल लगाये जाने के निर्देश जोनल अधिकारी को दिये गये तथा शेल्टर होम के बगल में संचालित क्रियाघर को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने हेतु स्थल चयन का भी निर्देश जोनल अधिकारी को दिया गया। जोनल स्वच्छता अधिकारी मो0 फहीम को निर्देश दिये गये कि आनन्देश्वर मन्दिर के अन्दर व बाहर सफाई व्यवस्था हेतु अपनी सतर्क दृष्टि रखे, खासतौर पर पिकिंग हेतु सफाई कर्मचारी निरन्तर क्रियाशील रहे।