सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। थाना चमनगंज पुलिस ने बाबा ब्रृह्मदेव मंदिर के सामने प्लाट नंबर 04 चौराहा के बगल से एक व्यक्ति मो0 सैफुल हसन रजा उर्फ सैफ पुत्र स्वर्गीय मो0 एहसान रजा निवासी 105/64 सईदाबाद थाना चमनगंज कानपुर नगर को 05 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। अवैध देशी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार करने मे उपनिरीक्षक जय सिंह और हेंड कांस्टेबल रामपाल सिंह की अहम भूमिका रही।