सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र की सर्वोदय नगर चौकी के अन्तर्गत आरएस पुरम मे अग्रवाल हाॅस्पिटल में रह कर नीट की तैयारी कर रहे छात्र नवनीत शाक्य उम्र करीब 19 वर्ष ने कमरे की कुड़ी बंद करके गमछा का फंदा बना कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। कमरे की बंद कुड़ी को मृतक के चाच संदीप शाह ने खोली। कुड़ी खुलवाकर चाचा तुरंत नवनीत शाक्य को कुलवंती हाॅस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा ने जानकारी दी कि मृतक तीन चार दिन से डिप्रेशन में था। आत्म हत्या के संबंध मे परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्म हत्या के कारणों के संबंध में जानकारी की जा रही हैं। मौके पर पुलिस मौजूद है।