सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर का सबसे बड़ा होगा यह द्वार
कानपुर। कानपुर नगर को छोटा काशी कहा जाने वाले बाबा आन्देश्वर मंदिर का मुख्य द्वार ग्रीन पार्क चौराहे के पास बनेगा। इसकी खास बात यह रहेगी कि इसकी उचाई 131 फिट व चौड़ाई 90 फिट रहेगी। कानपुर नगर में अब तक इतना बड़ा द्वार नहीं बना है।
बाबा आन्देश्वर मंदिर के महंत अरूण भारती महाराज ने बताया कि प्रशासन की ओर से इस द्वार को बनाने के लिए हरी झंडी मिल गयी है। बाबा आन्देश्वर मंदिर के लिए आने वाले भक्तों के लिए दो द्वार है। एक द्वार वीआईपी रोड से पेट्रोल पंप से है तो दूसरा द्वार ग्रीन पार्क से है। ग्रीन पार्क चौराहे पर इस द्वार का निर्माण होगा। जिसकी लागत करीब सवा करोड़ से होगी। जिसका पूरा खर्च पंच दशनाम जूना अखाड़ा करेगा।