सहारा न्यूज टुडे/उप संम्पादक एस0 के0 तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय में आयोजित कृषि वैज्ञानिकों हेतु प्रशिक्षण का समापन प्रमाण पत्र देकर हुआ। इस समापन अवसर पर डाॅ0 वी के त्रिपाठी ने फल उत्पादन में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर जानकारी दी। जबकि डॉक्टर वाई पी मलिक ने मुख्य फसलों में लगने वाले रोग एवं कीड़ों के प्रबंधन विषय पर जानकारी दी। डॉक्टर सी पी सचान ने दलहन,तिलहन एवं खाद्यान्न फसलों में बीज उत्पादन के सैद्धांतिक तकनीकी विषय पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर डॉक्टर वी के वर्मा ने रवी एवं खरीफ फसलों में खरपतवार प्रबंधन पर विस्तार से कृषि वैज्ञानिकों को बताया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक प्रसार डॉक्टर आर के यादव ने सभी वैज्ञानिकों से कहा कि उन्होंने जो नवोन्मेषी तकनीकी सीखी हैं उन्हें कृषकों के प्रक्षेत्रों पर अवश्य प्रयोग करें। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉक्टर एसएल वर्मा, डॉक्टर जितेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।