सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। फजलगंज पुलिस ने गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचे के साथ दबोच लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात मिल एरिया चौकी प्रभारी सुनीत शर्मा और ई स्टेट चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह विजय नगर चौराहे से सीटीआई रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा मिला। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बबलू कुशवाहा बिठूर का रहने वाला है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट भेज दिया।