सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बिधनू पुलिस की गौ तस्करों से बुधवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी। दूसरा जंगलों में छिप गया। पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर दूसरे तस्कर को भी दबोच लिया। मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम सलीम उर्फ शेरा, जबकि दूसरे का नाम आरिफ है। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि देर रात बिधनू थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर किसान नगर रोड पर गौकशी करने निकले हैं। सूचना मिलते ही बिधनू पुलिस ने किसान नगर रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को चेक करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसान नगर की ओर से एक बाइक आ रही थी, पुलिस ने रुकने को कहा तो बाइक सवार भागने लगे। इतने में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जब पुलिस पास पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा साथी भाग निकला। पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो वह झाड़ियों में छिपा मिला। बिधनू थाना प्रभारी सतीश चंद्र कनौजिया ने बताया कि आरोपित थाने में गौकशी के मामले में दर्ज एक मुकदमे में वांछित थे।