
सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात सीओडी पुल के पास स्लिप रोड पर एक महिला व दो युवकों को पकड़ा गया। उनके पास से मिले तीन सूटकेसों में पचास किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मूल निवासी औरैया हुड़रीपुर गांव व हाल पता हाड़ेपुर नौबस्ता निवासी संगीता यादव, हरदोई के बिलग्राम बिरौरी निवासी रामबाबू यादव और दिवाकर सिंह बताया। आरोपितों ने बताया कि वह उन्नाव की तरफ जा रहे थे।