सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान महाविद्यालय के “वस्त्र एवं परिधान” विभाग में “नवीनतम तकनीकि की सिलाई मशीनों” पर तीन दिवसीय कार्यशाला जो कि दिनांक 19 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक का भव्य समापन किया गया। कार्यशाला के दूसरे एवं तीसरे दिन छात्राओं को विभिन्न प्रकार की कढ़ाई की सिलाईयों का प्रशिक्षण एवं विशेषज्ञों के सहयोग से एंब्रॉयडरी से सुसज्जित टूट बैग निर्मित किए गए। वस्त्र पर विभिन्न प्रकार की एंब्रॉयडरी करी गई। कार्यशाला के दौरान सीखे गए कौशल का परिचय देते हुए छात्राओं ने अपनी प्रतिभा की मनमोहक एवं लुभावनी प्रदर्शनी लगाई। कार्यशाला में महाविद्यालय की प्रथम एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अपने कार्य कौशल का परिचय दिया।कार्यशाला में महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ0 मुक्ता गर्ग, वस्त्र एवं परिधान विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ0 अर्चना सिंह, शोध संयोजक डाॅ0 रितु पांडे एवं महाविद्यालय की डाॅ0 विनीता सिंह, डाॅ0 रश्मि सिंह, डाॅ0 अर्चना सिंह, डाॅ0 सुमेधा चौधरी, डाॅ0 रीमा, डाॅ0 ऐनी बाजपाई, डाॅ0 जया वर्मा, ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यशाला को सफल बनाने में डाॅ0 सुमायल अंजुम का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।