सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव में आंगनवाड़ी सहायिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार सुबह घर के अंदर चारपाई पर उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आलाधिकारियों की सूचना देते हुए बारीकी से जांच पड़ताल की। जिसके बाद फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे सीओ ने घटना की छानबीन की और टीम से साक्ष्य एकत्र किए। घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने भी घटना का जायजा लिया और घटना के खुलासे के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के लालपुर गांव में निवासी स्व0 राज किशोर संखवार की पत्नी गीता संखवार 50 वर्ष गांव में आंगनवाड़ी सहायिका है। उसके तीन पुत्र मान कुमार बबलू व आशीष संखवार है जो कानपुर नगर पुणे बम्बई अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते है और वह गांव में अकेले रहती थी। रविवार की देर रात्रि रोजमर्रा की तरह वह खाना खा पीकर सो गई और रात्रि में किसी अज्ञात हत्यारे ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। सोमवार की सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर आसपास के लोगों को कुछ शंका हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसपर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने किसी तरह गेट खुलवाया और अंदर पहुंचे तो कमरे के अंदर चारपाई पर गीता का शव पड़ा हुआ था चेहरा समेत पूरे शरीर मे चोंट के निशान थे गले में खून के धब्बे जमे हुए थे घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी ने आलाधिकारियों को सूचना दी। जिसपर फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे राजीव सिरोही ने परिजनों ने घटना की जानकारी ली।इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बी बी0 जी0 टी0 एस मूर्ति ने घटना का जायजा लेते हुए घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। मालूम हो कि ग्रामीणों में घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।