सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के झांसी कानपुर हाइवे पर स्कूटी सवार एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर किया गया। घटना से घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नयागंज के ठाकुर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उसका पुत्र दीपक गुप्ता 45 वर्ष भोगनीपुर कस्बा के बस स्टैंड के पास नुमाइश में दुकान लगाता है। सोमवार को वह अकबरपुर अपने घर गया था जहां से देर शाम स्कूटी से वापस नुमाइश में दुकान आ रहा था। अभी वह झांसी कानपुर हाइवे पर गदाई खेड़ा गांव के सामने पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा था कि ट्रक ने स्कूटी सवार के टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को सीएचसी लाया गया जहां पर मौजूद डॉ0 गोविन्द प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ज्योति,भाई प्रवीण कुमार पुत्र आराध्य अंबर का रो रोकर बुरा हाल था।