सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंगुरी गांव निवासी एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंगुरी गांव निवासी रामदास की 15 वर्षीय पुत्री प्रिंसी ने घर के अंदर छत में लगे कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे देवीपुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मलिक ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।