सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को मंगलवार को मिले 19 नये वाहन मिले। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और एडीशनल सीपी हरीश चन्दर ने हरी झंडी दिखाकर चारों जोन में नए वाहनों को रवाना किया। डायल 112 के नोडल एडीसीपी लखन सिंह यादव भी मौजूद रहे। अपराध नियंत्रण और घटनाओं पर त्वरित पुलिस के पहुंचने को लेकर पुलिस कमिश्नरेट में कुछ दिनों पूर्व 19 नए वाहन (11 स्कॉर्पियो और 8 बाइक) शामिल किए गए थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कमिश्नरेट का रिस्पांस अच्छा रहा है। आधुनिक वाहनों के आने से सेवा मे बढ़ोत्तरी होगी। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय विपिन कुमार मिश्रा, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं वयवस्था हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी/112 लखन सिंह यादव व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।