सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। लाल बंगला में मंगलवार देर रात परचून की दुकान में आग लग गयी। पुलिस और दमकल कर्मियों ने शटर तोड़कर आग बुझाई। समय रहते दुकान में रखा एक भरा और चार खाली गैस सिलेंडर बाहर निकाले। नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता था।
जेके कॉलोनी निवासी शांति देवी की फूलवाली गली में सुनीता शुक्ला के घर में परचून की दुकान है। शांति देवी ने बताया कि मंगलवार रात को वह बेटे अंकित के साथ दुकान बंद कर घर चली गयी थी। देर रात लोगों ने दुकान के शटर से धुआं निकलने की सूचना दी। दुकान के सामने खड़ी बाइक भी आग की चपेट में आ गई और उसमें लगा प्लास्टिक का सामान जल गया। लोगों ने समर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाने का काम शुरू कर दमकलकर्मियों को सूचना दी।