सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के कस्बा किशरवल रोड चौराहे के समीप दो बाइकों की आमने सामने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर पहुंची रनिया पुलिस ने उपचार हेतु एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार कस्बा रनिया निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति का पुत्र ऋषभ प्रताप अपनी बाइक द्वारा कानपुर की तरफ जा रहा था जब वह बाइक से एवन मॉडल साहब के समीप पहुंचा तो सामने से चले जा रहे दूसरे बाइक सवार हरि पुत्र राम प्रसाद निवासी सहिलाहा महाराजपुर कानपुर नगर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे उक्त दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची रनिया थाना पुलिस ने उक्त दोनों को उपचार हेतु एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।