सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार,डी0सी0पी0 यातायात, श्रीमती अंकिता मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रखर कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री राजेश कुमार,अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त, लोक निर्माण विभाग समेत सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी सम्बन्धी विभागों के अधिकारियों को निम्न निर्देश दिएं।
समस्त सहायक रिटर्निग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा अपनी विधानसभा हेतु आरक्षित स्ट्रांग रूम का स्वंय निरीक्षण कर लिया जाए तथा प्राप्त कमियों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराया जाए।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए मंडी स्थल में चारों तरफ व्यवस्थित तरीके से बैरिकेडिंग करना सुनिश्चित किया जाए।
लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त स्ट्रांग रूम के पीछे के दरवाजे की ईट सीमेंट से चुनाई कराना सुनिश्चित किया जाए। तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को निर्देशित करते हुए कहां कि पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए जाने हेतु योजना बनाकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए।
तीन-तीन विधानसभावार स्ट्रांग रूम में लगाए जाने वाले सी0सी0टी0वी0 कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया जाए।
सभी स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार पर दो तथा एक-एक पीछे साइड सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए जाए।
अपर नगर आयुक्त नगर निगम एवं आर0टी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि बस पार्किंग स्थल निरंकारी आश्रम का संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई कराते हुए पार्किंग स्थल को सुव्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें।
अपर नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण मंडी की नियनित रूप से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए।