सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिला कारागार कानपुर नगर में अपनी मूल सजा पूरी करने के बाद जुर्माने के व्यतिक्रम की सजा काट रहे 05 सिद्धदोष बंदियों को स्वयंसेवी संस्था प्रकृति सहयोग फोरम, कानपुर नगर के सहयोग जुर्माना जमा कराकर दिनांक 23.04.2024 को कारागार से रिहा कराया गया।
कारागार अधीक्षक डाॅ० बी०डी० पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि जिला कारागार कानपुर नगर में कुल 05 ऐसे सिद्धदोष बंदी निरूद्ध थे, जिन पर अन्य कोई केस लम्बित नहीं था और ये सभी अर्थदण्ड के व्यतिक्रम की सजा काट रहे थे। स्वयंसेवी संस्था प्रकृति सहयोग फोरम, कानपुर नगर द्वारा 05 सिद्धदोष बन्दियों को उनका जुर्माना कोषागार में जमा कराकर उन्हें कारागार से रिहा कराया गया। रिहा होने वाले बंदियों में क्रमशः (1) सोनू पंजाबी पुत्र रोशनलाल, निवासी-5 करवला देवनगर, कोतवाली, जनपद-फिरोजाबाद को 01 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड रू0-4000/- (2) अरशद पुत्र मोहर्रम, निवासी-अम्बेडकर मूर्ति के पास करबला मैदान, कच्ची मड़ैया, थाना-कल्याणपुर, जनपद-कानपुर नगर को 04 का कारावास एवं अर्थदण्ड रू0-5000/-(3) अजय दिवाकर पुत्र होरीलाल, निवासी-राजाराम पाल का हाता, दबौली, थाना-गोविन्द नगर, जनपद-कानपुर नगर को 01 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड रू0-1000/- (4) आजाद उर्फ तुत्तल उर्फ साजन पुत्र मुन्ना, निवासी-मोहल्ला ईदगाह शेखपुर सिंगरौली, थाना-कोतवाली, जनपद-कानपुर नगर को 09 माह 15 दिन का कारावास एवं अर्थदण्ड रू0-2000/- (5) असद पुत्र शकील, निवासी-89/337 डिप्टी पड़ाव, थाना-चमनगंज, जनपद-कानपुर नगर को 01 वर्ष 03 माह का कारावास एवं अर्थदण्ड रू0-1000/-की मूल सजा पूरी की जा चुकी थी तथा अर्थदण्ड के बदले की सजा व्यतीत कर रहे थे।
इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था प्रकृति सहयोग फोरम, कानपुर नगर की ओर से सैयद नजम एडवोकेट, श्री फरहान जावेद एडवोकेट, श्री सैफ सुलेजा व श्री फैज खालिद तथा जेलर श्री राजेश कुमार, डिप्टी जेलर राजेश कुमार मौर्य, श्री अनिल कुमार उपस्थित रहे।