सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बिरहाना रोड निवासी मनीष कुमार सक्सेना ने कलक्टरगंज थाने में आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक 26 जनवरी और 27 जनवरी को उनके खाते से 1.28 लाख रुपये का फर्जी लेनदेन किया गया। जिसकी सूचना उन्होने साइबर सेल को दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अकाउंट भी फ्रीज करा दिया। कलक्टरगंज थाना प्रभारी ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।