
सहारा न्यूज टुडे/सुल्तानपुर संवाददाता
एसटीएफ के डिप्टीएसपी बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण बचे
कानपुर। यूपी एसटीएफ के लिए 2024 की शुरूआत काफी अच्छी रही। साल के पहले माह जनवरी में यूपी एसटीएफ ने एक लाख का शातिर अपराधी व शार्प शूटर विनोद उपाध्यक्ष को मुठभेड़ में मार गिराया। उसके पास से एसटीएफ को चाइनीज पिस्टल, स्टेनगन, कारतूस, खोखा व कार बरामद हुई। मुठभेड़ में एसटीएफ के डिप्टीएसपी दीपक सिंह ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी। जिससे वह बाल बाल बच गये ।
एसटीएफ के डिप्टीएसपी ने बताया कि वह और उनकी टीम काफी लम्बे समय से विनोद उपाध्यक्ष की तालाश कर रही थी। शुक्रवार की सुबह उसकी लोकेशन देहात कोतवाली क्षेत्र में मिली। एसटीएफ के डिप्टीएसपी अपनी टीम के साथ निकले। तभी रास्ते में एसटीएफ टीम को विनोद उपाध्यक्ष मिल गया। एसटीएफ ने विनोद की घेराबंदी की।अपने आपको घिरा देखकर विनोद ने फायरिंग शुरू कर दी। फिर एसटीएफ ने फायरिंग की। दोनों ओर से फायरिंग होने पर विनोद को गोली लगी। वही एसटीएफ के डिप्टीएसपी दीपक सिंह ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी जिससे वह बच गये।वही टीम विनोद को अस्पताल ले गयी। डाक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय का हुआ अंत
गोरखपुर, सुल्तानपुर , बस्ती , संतकबीरनगर व लखनऊ के लोगों के मन में दहशत फैसला रखी थी। विनोद पर चोरी,हत्या, रंगदारी समेत करीब 45 मुकदमे दर्ज थे
2023-2024 एसटीएफ के लिए रहा अच्छा
यूपी एसटीएफ के लिए 2023-2024 काफी अच्छा साबित हुआ। यूपी एसटीएफ के लिए 2023 का नवंबर माह काफी अच्छा रहा। 18 नवंबर 2023 की सुबह यूपी एसटीएफ के डिप्टीएसपी संजीव दीक्षित और इंस्पेक्टर घनश्याम यादव की टीम ने सवा लाख का इनामी राशिद कालिया का खातमा कर दिया। वहीं 5 जनवरी 2024 विनोद के लिए अंतिम दिन था। डिप्टीएसपी दीपक सिंह की टीम ने एक लाख का इमानी ढेर कर दिया।