सहारा न्यूज टूडे/ सुल्तानपुर संवाददाता
गोरखपुर,लखनऊ व सन्तकबीरनगर जिले में करीब 35 मुकदमे दर्ज है
पुलिस को एक पिस्टल चाइनीज, स्टेनगन ,एक करतुस व खोखा, एक कार बरामद
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में यूपी एसटीएफ ने शातिर अपराधी एवं
शार्प शूटर विनोद को मुठभेड़ में मा गिराया। टीम को एक पिस्टल, कारतूस, खोखा व एक कार बरामद की। शातिर पर गोरखपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।
एसटीएफ के डिप्टीएसपी दीपक सिंह और उनकी टीम ने शुक्रवार सुबह देहात कोतवाली क्षेत्र में माफिया एवं शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय से मुठभेड़ हो गयी। जवाब में विनोद ने टीम पर गोलियां चलाई।एसटीएफ की टीम की ओर से भी गोलियां चली। जिसमें विनोद के कई गोलियां लगी । एसटीएफ व पुलिस टीम उसे अस्पताल ले गई।जहां डाक्टर ने इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । गोरखपुर पुलिस ने 01 लाख का इनाम किया था घोषित, अपना एक संगठित गिरोह बनाकर जनपद गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, लखनऊ में कई सनसनीखेज हत्या की वारदातों को दे चुका है