सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0 एन0 द्वारा जोन दो के अंतर्गत रामादेवी चौराहे के सौंदर्यी करण एवं सुंदरीकरण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री अनिरुद्ध कुमार जोनल अधिकारी,श्री दिवाकर भास्कर जोनल अभियंता एवं यातायात के पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।
रामादेवी चौराहे पर चौराहे का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य के निरीक्षण के दौरान उक्त स्थल पर अस्थाई सब्जी मंडी को जे0 एम0 पैलेस रूमा के समीप बनाई गई सब्जी मंडी हेतु स्थल पर स्थानांतरित किए जाने हेतु जोनल अधिकारी जोन दो को निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त जाम की समस्या से मुक्ति हेतु रामादेवी ओवर ब्रिज के नीचे से चौराहे से हरजिंदर नगर की ओर वैकल्पिक स्थलों को तलाशने के निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिए गए।