सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। काकादेव पुलिस चेारी के रुपये के एक को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को पकड़े गए आरोपित के पास से रुपये और ब्लेड भी बरामद किए। दरोगा राहुल शुक्ला ने बताया कि शनिवार को आंनद नगर रावतपुर गांव निवासी दिनेश तिवारी की जेब काटकर छह हजार रुपये चोरी हुए थे।पीड़ित ने काकादेव थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने साजन गिहार निवासी नेकपुर कलां चौरासी,फतेहगढ़ को चोरी के 1150 रुपये व ब्लेड के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपित पर कानपुर, हरदोई, कन्नौज, शाहजहांपुर और फतेगढ़ में मुकदमे दर्ज है।